जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र की महुलडंगरी गांव में नहाने के दौरान 12 साल का बच्चा तालाब में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. बच्चा छठी क्लास में पढ़ता था.
जानकारी के अनुसार स्कूल से लौटने के बाद बच्चा तालाब में नहाने गया. इस दौरान वो तालाब में डूब गया. बच्चे को डूबते स्थानीय लोगों ने देखा और उसके परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद लोगों के मदद से उसे तालाब से निकाला गया.