जमशेदपुर:झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना संक्रमित हैं. वह जल्द स्वस्थ हो जाएं इसके लिए जमशेदपुर में 111 पंडितों ने महामृत्युंजय यज्ञ किया. हालांकि इस दौरान उन्होंने खुद ही ना तो मास्क लगाया और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. इस लापरवाही से वे खुद भी कोरोना संक्रमित हो सकते हैं और इस बीमारी को और फैला सकते हैं. आयोजकों ने बताया कि 111 ब्राह्मणों ने विधिवत यज्ञ किया है, जिससे स्वास्थ्य मंत्री और अन्य संक्रमित जनता को जल्द स्वस्थ्य लाभ मिलेगा.
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए उनके समर्थकों ने मानगो के मरीना सिटी में महामृत्युंजय यज्ञ करवाया. जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में कुल 111 पंडितों सामूहिक रूप से महामृत्युंजय यज्ञ में शामिल हुए. इस आयोजन में बनारस के साथ अन्य कई जगहों से कुल 111 पंडित शामिल हुए. महामृत्युंजय यज्ञ का आयोजन करने वाले पप्पू सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत अन्य लोगों के स्वास्थ्य लाभ को लेकर महामृत्युंजय जाप का आयोजन किया गया है. ताकि स्वास्थ्य मंत्री जल्द से जल्द ठीक हो सकें और राज्य की जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकें.