झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

टाटा वर्कर्स यूनियन के 100 साल पूरे, टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन करेंगे शिरकत - समूह के चेयरमैन होंगे शामिल

देश के सबसे पुराने टाटा वर्कर्स यूनियन के शताब्दी समारोह में टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन शामिल होंगे. इस दौरान उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित भी किया जाएगा.

टाटा वर्कर्स यूनियन का ऑफिस

By

Published : Oct 23, 2019, 3:01 PM IST

जमशेदपुर: देश के सबसे पुराने टाटा वर्कर्स यूनियन के शताब्दी समारोह में होने वाला माइकल जॉन वयाख्यानमाला में टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन शामिल होंगे. टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष ने बताया है कि यूनियन के सौ साल के इतिहास में यह 25वां लेक्चर होगा. इस समारोह में चेयरमैन को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

टाटा वर्कर्स यूनियन के 100 साल पूरे
देश की आजादी से पूर्व जमशेदपुर में स्थापित टाटा स्टील कंपनी की टाटा वर्कर्स यूनियन ने अपने सौ साल के सफर को पूरा कर लिया है. कंपनी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाली टाटा वर्कर्स यूनियन ने अपने 100 साल के सफरनामे को यादगार बनाने के लिए शताब्दी वर्ष मना रही है. जमशेदपुर में 1920 में स्थापित टाटा वर्कर्स यूनियन के शताब्दी समारोह में होने वाले माइकल जॉन वयाख्यानमाला में टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन लेक्चर देने 31 अक्टूबर को जमशेदपुर आएंगे.

ये भी पढ़ें-विपक्षी दलों के विधायक ने थामा BJP का दामन, सीएम ने दिलाई सदस्यता

पुस्तक का होगा लोकार्पण
बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन आडिटोरियम में होने वाला शताब्दी समारोह के लिए तैयारी जोरों पर है. टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने बताया है कि यूनियन के शताब्दी समारोह में टाटा समूह के चेयरमैन यूनियन के सौ साल के सफरनामे पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण करेंगे. इस मौके पर हैरिटेज गैलेरी का उद्दघाटन करेंगे. उन्होंने बताया कि चेयरमैन के आगमन को लेकर कर्मचारियों और यूनियन में उत्साह है. इस दौरान चेयरमैन को गोल्ड मेडल से सम्मानित भी किया जाएगा. बता दें कि टाटा वर्कर्स यूनियन के सौ साल के इतिहास में अब तक 11 अध्यक्ष बने है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details