हजारीबागः जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के महुदी में ग्रामीणों को धमकाने के आरोप में दीक्षित कुमार को एक देसी कट्टा और एक गोली के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिसकी जानकारी डीएसपी मनीष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.
देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल - गोली के साथ युवक गिरफ्तार
हजारीबाग में पुलिस ने देसी कट्टा के साथ एक शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जा रहा कि आरोपी ने गांव के एक व्यक्ति को धमकाने के लिए ऐसा कदम उठाया था. जिले फिलहाल पुलिस ने जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः TMH में भर्ती कोरोना संक्रमितों की हालत में तेजी से सुधार, रिकवरी रेट 72.49 प्रतिशत
इस संबंध में डीएसपी ने बताया की 21 अगस्त को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी की एक युवक महुदी गांव में देशी कट्टा लेकर ग्रामीणों को धमका रहा था, जिसे ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर रखा गया था. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर थाना ले आई. गहन पूछताछ करने पर गिरफ्तार युवक ने बताया की महुदी के ही एक व्यक्ति से उसका विवाद था उसे डराने के लिए उसने ऐसा कदम उठाया था.