बरकट्ठा, हजारीबाग: चौपारण थाना क्षेत्र में एनएच 2 पर विशेष कैंप लगाकर प्रत्येक दिन जरूरतमंदों को भोजन कराया जा रहा है. जहां अब तक लगभग 20 हजार लोगों को निःशुल्क भोजन कराया गया है. देश में लॉकडाउन आरंभ होते ही युवाओं की यह टीम सजग हो गयी. एनएच 2 से प्रतिदिन गुजरने वाले सैकड़ों राहगीर, बिरहोर टोला और क्वारेंटाइन सेंटर में मौजूद सैकड़ों लोगों के बीच फूड पैकेटस पहुंचा रहे हैं.
साथ ही ये लोग बिहार-झारखंड सीमा के चोरदाहा चेकपोस्ट पर प्रतिदिन फूड पैकेट्स उपलब्ध करा रहे हैं. इनके पहल पर आरंभिक दौर में प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों को लोकनायक नेत्र अस्पताल, मासूम चैरिटेबल ट्रस्ट और साइट सेवर्स ने मास्क, ग्लब्स और सेनेटाइजर बांटा. इधर टीम चौपारण प्रतिदिन सैकड़ों फूड पैकेट्स बना रहे हैं. बता दें कि इस टीम के सदस्य आपदा मित्र बनकर काम कर रहे हैं.