हजारीबाग: बच्चा चोरी की अफवाह की खबरें लगातार सामने आ रही है. इसी तरह की एक अफवाह के कारण चौपारण में भीड़ ने एक युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. हालांकि, पुलिस की चौकसी की वजह से चौपारण पर मॉब लिंचिंग का धब्बा लगने से बच गया.
जानकारी के अनुसार, चौपारण थाना अंतर्गत चैथी टाल में बच्चा चोरी की अफवाह से ग्रामीणों ने एक युवक की जमकर धुनाई की. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लिया और थाने ले कर गई जिसके बाद युवक को थाने में एक बॉन्ड के आधार पर छोड़ दिया.