झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक की धुनाई, पुलिस ने बचाई जान

हजारीबाग के चौपारण थाना में बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक की जमकर पिटाई की. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उसकी जान बचाई.

बच्चा चोर युवक की पिटाई

By

Published : Sep 6, 2019, 7:22 PM IST

हजारीबाग: बच्चा चोरी की अफवाह की खबरें लगातार सामने आ रही है. इसी तरह की एक अफवाह के कारण चौपारण में भीड़ ने एक युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. हालांकि, पुलिस की चौकसी की वजह से चौपारण पर मॉब लिंचिंग का धब्बा लगने से बच गया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, चौपारण थाना अंतर्गत चैथी टाल में बच्चा चोरी की अफवाह से ग्रामीणों ने एक युवक की जमकर धुनाई की. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लिया और थाने ले कर गई जिसके बाद युवक को थाने में एक बॉन्ड के आधार पर छोड़ दिया.

ये भी देखें- हजारीबाग मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार, सांसद जयंत सिन्हा ने कहा- कॉलेज को नंबर वन बनाना है प्राथमिकता

इस घटना को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से इस तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. इसके साथ ही आग्रह किया है कि अगर किसी तरह का मामला हो तो कानून हाथ में लेने के पहले प्रशासन को सूचना दें ताकि सत्यता की जांच की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details