झारखंड

jharkhand

हजारीबागः क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों का हंगामा, अव्यवस्था को लेकर जताया विरोध

By

Published : May 26, 2020, 1:24 PM IST

हजारीबाग के चौपारण प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार की ओर से संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटरों में कुव्यवस्था और खाने-पीने की सुविधाएं नहीं मिलने के कारण मजदूरों ने हंगामा किया.

workers ruckus in Quarantine Center
क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों का हंगामा

हजारीबागः जिले के चौपारण प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार की ओर से संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटरों की कुव्यवस्था और खाने-पीने की सुविधाएं नहीं मिलने के कारण मजदूरों ने हंगामा किया. यवनपुर, दादपुर सहित कई क्वॉरेंटाइन सेंटरों में सुविधाओं का घोर अभाव देखा जा रहा है. क्वॉरेंटाइन में रह रहे प्रवासी मजदूरों को घर से खाना-पानी और अन्य सुविधाएं पहुंचाई जा रही है. इधर जिला प्रशासन के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए प्रतिदिन प्रति मजदूर 60 रुपए राशि खर्च के लिए निर्देश दिया गया. इस संबंध में बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशासन आपदा मद से क्वॉरेंटाइन में रहने वाले मजदूरों के खर्च वहन कर रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details