झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लोहा गलाने की भट्ठी में गिरा मजदूर, मौत के बाद तमाम लोग फैक्ट्री में कैद - Laborer fallen into iron furnace

हजारीबाग में स्टील एंड आयरन फैक्ट्री में हादसा हुआ है. जिसमें एक मजदूर लोहा गलाने की तपती भट्ठी में गिरा और उसकी मौत हो गई. इसके बाद कंपनी की ओर से तमाम मजदूर को फैक्ट्री में ही रोककर रखा गया है.

worker-died-in-steel-and-iron-factory-in-hazaribag
मजदूर का शव

By

Published : Sep 23, 2021, 7:37 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 8:13 PM IST

हजारीबागः जिला में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. चरही थाना क्षेत्र के 15 माइल के पास चिंतपूर्णी स्टील एंड आयरन फैक्ट्री में लोहा गलाने वाली भट्ठी में मजदूर की गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है.

इसे भी पढ़ें- हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम


मजदूर की पहचान विकास यादव (35 वर्ष) के तौर पर की गई है. वो बिहार के बांका जिला का रहने वाले है. घटना बुधवार रात 11 बजे की है. जिस वक्‍त यह हादसा हुआ, उस समय विकास लोहा गलाने वाली भट्ठी में काम कर रहा था. इसी दौरान वह अचानक लोहा गलाने वाले भट्ठी में गिर पड़ा. इस हादसे में विकास जिंदा जल गए, तत्काल उसकी मौत हो गई. उनके साथियों को उसे बचाने तक का मौका नहीं मिला और वह भट्ठी में उसका शरीर धू-धू कर जल उठा.

देखें पूरी खबर


घटना की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार चरही थाना प्रभारी आनंद आजाद ने शव जब्त कर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विकास के परिजनों को भी जानकारी दी है. प्रशासन का कहना है कि इस मामले को लेकर किसी की ओर से शिकायत दर्ज नहीं किया गया है जैसे ही हमें शिकायत मिलेगी हम कार्रवाई भी करेंगे.

फैक्टी के पास से जानकारी देते संवाददाता

इसे भी पढ़ें- हादसाः निर्माणाधीन पानी टंकी से गिरकर तीन मजदूर की मौत, ठेकेदार ने नहीं दिया था सेफ्टी किट

कंपनी में सारे मजदूर कैद

लोहा 1600 डिग्री सेल्सियस तापमान पर पिघलता है. अब आप अनुमान लगा सकते हैं कि जब 40 डिग्री सेल्सियस में आपको काफी गर्मी लगती है तो 1600 डिग्री तापमान पर क्‍या होगा. ऐसे में यह भी बात सामने आ रही है कि यहां फायर सेफ्टी को लेकर इंतजाम नहीं किया गया है. घटना के बाद फैक्ट्री का दरवाजा भी अंदर से बंद कर दिया गया है. किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है जो मजदूर अंदर हैं, वह फैक्ट्री के अंदर ही कैद हैं. कहा जा रहा है कि उन्हें खाना भी नहीं मिल रहा है. ऐसे में वो अंदर से ही बाहर की दुकान से खाना मंगाकर खाने को विवश है. वहीं फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से किसी भी तरह की जानकारी साझा नहीं की गई है.

मजदूर का शव
Last Updated : Sep 23, 2021, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details