झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसः महिलाओं को किया गया सम्मानित, अधिकारों से कराया रूबरू - हजारीबाग में महिला दिवस मनाया गया

हजारीबाग में महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार की टीम ने महिलाओं को उनके अधिकार के बारे में जानकारी दी.

Women's Day was celebrated in Hazaribagh
महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Mar 8, 2020, 8:57 PM IST

हजारीबागः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कई कार्यक्रम का आयोजन पूरे देश भर में हो रहा है. लेकिन इससे हटकर झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने हजारीबाग के सुदूरवर्ती गांव बहोरनपुर में जाकर महिलाओं को सजग किया और उनके अधिकार के बारे में जानकारी दी.

देखें पूरी खबर

पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है, समाज उन महिलाओं को सम्मानित भी कर रहा है. जो प्रेरणा के स्रोत हैं, तो ऐसी महिलाएं भी हैं जो अन्य महिलाओं को अपनी सफलता का रहस्य बता रही है ताकि वह भी सबल हो सके, लेकिन इससे हट कर झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार की टीम हजारीबाग से दूर ग्रामीण क्षेत्र बहोरनपुर गांव में महिलाओं को उनके अधिकार और उनके कर्तव्य को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां गांव की महिलाओं को एकत्रित कर यह बताया जा रहा है कि कानून ने उन्हें क्या शक्ति दी है और उनका कैसे उपयोग करें.

इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से कई योजना भी चल रही है. उसका भी लाभ महिलाएं कैसे उठा सकती हैं. इस कार्यक्रम में अधिवक्ता, न्यायधीश समेत कई समाजसेवी ने हिस्सा लिया. इस दौरान झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार ने बताया कि निःशुल्क महिलाएं कानून की सहायता ले सकती हैं. जिन्हें जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पहुंचकर आवेदन देना होगा. जिसके जरिए उन्हें सेवा ले सकती है.

ये भी पढे़ं-राज्यसभा चुनाव में जीत की रणनीति बनाने में जुटी BJP, पार्टी उम्मीदवार की जीत का दावा

वहीं, महिलाओं को बताया गया कि निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 है. इस अधिनियम के जरिए हर एक व्यक्ति को शिक्षा पाने का अधिकार है. महिलाएं भी इसका लाभ ले सकती हैं. कार्यक्रम में पहुंचे झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने बताया कि हमने सुदूर गांव इसलिए चुना है कि यहां अभी भी अशिक्षा है, लोग अंधविश्वास पर विश्वास कर रहे हैं. पुरुष महिलाओं का दमन कर रहे हैं. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हम ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को उनकी शक्ति उनकी जिम्मेवारी और उनके अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी हम लोग ने दिया है. निसंदेह गांव की महिलाएं जब सशक्त होंगी तो हमारा देश भी विकसित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details