झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग: महिला ने पति को जमकर पीटा, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामला

हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र के जोकट में एक महिला ने अपने पति की जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों और पुलिस के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर चेतावनी देते हुए छोड़ा और भविष्य में ऐसी घटना न दोहराने की चेतावनी भी दी.

women-beaten-his-husband
महिला ने पति को जमकर पीटा

By

Published : Oct 21, 2020, 3:25 PM IST

हजारीबाग:एक तरफ भारत में पत्नियां पति को देवता मानकर उसकी पूजा करती हैं और उसके लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास रखती हैं. लेकिन चौपारण में एक महिला अपने पति की जमकर पिटाई करती हुई दिखी. ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

पूरा मामला चौपारण थाना क्षेत्र के जोकट का है, जहां कलावती देवी अपने पति गंधौरी ठाकुर की जमकर पिटाई की है. जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है. गंदौरी ठाकुर ने एक लड़के की चाहत में तीन शादियां की. पहली पत्नी की मृत्यु के बाद वह दूसरी और तीसरी बीवी के साथ रहता था. जिसके वजह से हमेशा आपस मे झगड़ा हुआ करता था. लेकिन इस बार तीसरी पत्नी ने अपने पति को खेत में ले जाकर जमकर उसकी पिटाई की. जिसके बाद ग्रमीणों की मदद से उसे छुड़ाकर इलाज कराया गया.

ये भी पढ़ें-पलामू में रफ्तार का कहर, घर में घुसी बेकाबू बाइक, 2 भाइयों की मौत

वहीं, थाना प्रभारी ने दोनों को समझाकर कड़ी चेतावनी देते हुए दोनों को घर वापस भेजा. इस बारे में पीड़ित ने बताया की दूसरी बीवी के पास जाने से ये मेरे साथ हमेशा मारपीट करती रहती है. वहीं उसकी पत्नी कलावती देवी ने साफ शब्दों में कहा कि जिस प्रकार मुझे यहां लाया गया है उसी प्रकार से उसे उसके मायके पहुंचा दिया जाए. ग्रामीणों ने बताया कि इन दोनों के बीच आए दिन झगड़ा और मारपीट होती है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details