हजारीबाग: जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है. दरअसल, एक महिला ने खुद पर किरोसिन तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को बचाने के बजाए उसका वीडियो बनाना शुरु कर दिया, जो बेहद शर्मनाक है.
आग के गोले में कूद पड़ी 70 वर्षीय महिला, वीडियो बनाते रहे लोग - Hazaribagh News
हजारीबाग में घरेलू विवाद के बाद एक 70 वर्षीय महिला ने खुद को आग लगा ली. महिला को उपचार के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.
हजारीबाग के दारू थाना अंतर्गत जबरा पांडे टोला स्थित 70 वर्षीय जीवन देवी ने पारिवारिक विवाद के कारण किरोसिन तेल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि शादी के बाद जीवन देवी को बच्चा नहीं हुआ, जिससे नाराज होकर पति ने उसको छोड़ दिया. इसके बाद से महिला अपने भाई के घर पर रह रही थी.
जीवन देवी के भाई की मौत भी 2 साल पहले हो गई. इसके बाद से लगातार उसके रहने पर उसके भतीजे आपत्ति जताने लगे. इससे आजीजी आकर शुक्रवार को महिला ने अपना सारा सामान सड़क पर उसमें आग लगा दी और खुद भी उसमें कूद गई. महिला को उपचार के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना में महिला करीब 80 फीसदी जल गई है.