झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गैस टैंकर से महिला की मौत, गुस्साए लोगों ने किया NH जाम - हजारीबाग में महिला की मौत

woman-died-due-to-gas-tanker-in-hazaribag
एनएच जाम

By

Published : Apr 10, 2021, 9:26 AM IST

Updated : Apr 10, 2021, 11:39 AM IST

09:19 April 10

हजारीबाग में महिला की मौत

देखें पूरी खबर

हजारीबाग: चौपारण थाना क्षेत्र के महुदी बारा एनएच दो पर एक गैस टैंकर के चपेट में आने से परसौनी निवासी जुलेखा खातून की मौत हो गई. वहीं स्कूटी सवार एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर एनएच दो को जाम कर दिया है. मौके पर पहुंची चौपारण पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश करने में जुटी थी. 

ये भी पढ़ें-दुमका मेडिकल कॉलेज के बरामदे में दो दिन से रखा है कोरोना संक्रमित का शव, जानें पूरी बात

क्या है पूरा मामला
इस संबंध मे बताया गया कि मृतका अपने किसी रिश्तेदार के घर कमलवार शादी समारोह मे आई हुई थी. वापसी के क्रम में में हादसा हुआ, जिस जगह पर घटना हुी उस जगह पर सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा था. इस वजह से सड़क को वन वे किया गया था. इस वजह से सिंगल लेन में ही दोनों तरफ की गाड़ियां आ जा रही थी. ग्रामीणो का आरोप है कि सड़क निर्माण कंपनी कार्य में लापरवाही बरत रही है. सिंगल लेन में दोनों तरफ की गाड़ियां चलती हैं. उसके अलावे बाइक भी चलती है. यहां ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कोई कर्मी नियुक्त नहीं है. इससे आए दिन हादसे होते हैं. इधर सड़क निर्माण के दौरान सिंगल लेन होने के वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

Last Updated : Apr 10, 2021, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details