हजारीबाग: चौपारण प्रखंड के स्वास्थ्य उपकेंद्र चयकला में प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई. हालांकि बच्चा सुरक्षित है. घटना के बाद परिजनों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र परिसर में एएनएम अरुणा कुमारी सिन्हा के खिलाफ दिनभर हंगामा किया. परिजन एएनएम को सामने आने की मांग को लेकर दिनभर हंगामा करते रहे. मौका पाते हीं एएनएम घर से फरार हो गई. आक्रोश में कुछ लोगों ने महराजगंज चौक पर जाम लगा दिया गया. जिसे थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह की पहल पर तुरंत हटा दिया गया.
हंगामा कर रहे परिजनों ने एएनएम के लापरवाही से महिला की जान मारने का आरोप लगा रहे थे. महिला-पुरुष से पूरा परिसर भरा हुआ था. सूचना पाते ही वहां मुखिया सफाउदीन, पंसस डब्लू अंसारी, चौपारण थाना पीएसआई शशि भूषण कुमार, शिवदत्त त्रिपाठी पुलिस बल के साथ पहुंचे. सभी लोग मामला को शांत कराने का प्रयास कर रहे थे लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी नहीं सुलझ पाया.