बड़कागांव, हजारीबाग: डाडी कला थाना क्षेत्र के चेपाकला गांव निवासी कोमल कुमारी नाम की महिला की गला दबाकर हत्या के बाद फांसी में लटकाने का मामला सामने आया है. रंजीत और कोमल की शादी इसी वर्ष लॉकडाउन के पूर्व हुई थी. कोमल बड़कागांव थाना क्षेत्र के नापो खुर्द निवासी बिंदल साव की बेटी है.
ससुरालवालों पर हत्या का आरोप
घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर में कोई भी सदस्य नहीं था. जब महिला की सास घर आई तो कोमल को फंदे से झूलता देखा. दूसरी ओर मायकेवालों का आरोप है कि दहेज नहीं देने पर हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया है. इस संबंध में मृत महिला के पिता बिंदल साव के बयान पर मृतिका के पति रंजीत कुमार, ससुर तापेश्वर साव, देवर देवेंद्र कुमार, सास अनीता देवी और एक अज्ञात रंजीत के प्रेमिका को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज कराया गया है.