हजारीबाग: 30 सितंबर से लापता बरही प्रखंड अंतर्गत गौरियाकर्मा निवासी 24 वर्षीय विवाहिता बबिता देवी का शव गांव के एक कुएं से बरामद किया गया है. शव को मृतका के मायकेवालों ने खोजबीन करने के दौरान देखा, जिसके बाद बरही थाने को सूचना दी.
महिला के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना मिलते ही बरही थाना के एसआई सिकंदर सिंह और सुनील तिवारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से निकालकर कब्जे में लिया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव, युवा नेता मनोहर यादव, जमुना यादव समेत काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे.