हजारीबाग: जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली वीडियो सामने आई. एक महिला ने खुद पर केरोसिन तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को बचाने की बजाय उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. महिला ने इलाज के दौरान रिम्स में दम तोड़ दिया.
खुद को किया आग के हवाले
हजारीबाग के दारू थाना अंतर्गत जबरा पांडेय टोला स्थित जीवन देवी ने पारिवारिक विवाद के कारण बीते गुरुवार को केरोसिन तेल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसकी शुक्रवार को इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शादी के बाद जीवन देवी को बच्चा नहीं हुआ. जिससे नाराज होकर पति ने उसे छोड़ दिया. उसके बाद महिला अपने भाई के घर रह रही थी.
इलाज के दौरान मौत
जीवन देवी के भाई की मौत दो साल पहले सड़क दुर्घटना में हो गई. इसके बाद महिला अपने भतीजे के साथ रह रही थी और परिवार में हमेशा कलह होता था. जिससे परेशान होकर महिला ने अपने घर के सारे सामान को सड़क पर फेक दिया और केरोसिन तेल डाल कर आग लगा दी और खुद भी कि किरोसिन तेल डालकर आग में कूद गई. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. झुलसने के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां से रिम्स रेफर कर दिया गया और इलाज के बाद उसकी मौत हो गई.