हजारीबाग: जिले के गोरहर थाना क्षेत्र के शिलाडीह पंचायत के लगनवा में एक महिला का शव पंखे में लटका मिला. गायत्री देवी राजकुमार पांडेय की पत्नी थी. पुलिस मामले को लेकर फिलहाल कुछ बताने की स्थिति में नहीं दिखी. पुलिस ने कहा जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि मामला क्या है.
संदेहास्पद स्थिति में महिला का शव पंखे से लटका मिला, पुलिस छानबीन में जुटी - महिला ने की आत्महत्या
हजारीबाग के गोरहर थाना क्षेत्र के शिलाडीह पंचायत के लगनवा में एक महिला का शव पंखे में लटका मिला. पुलिस मामले को लेकर फिलहाल कुछ बताने की स्थिति में नहीं दिखी.
गोरहर थाना क्षेत्र
गायत्री देवी का एक पुत्र है. उसने सुबह अपने बच्चे को करीब 8:30 बजे स्कूल भेजी. उसके बाद फांसी लगाई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले की खुलासा करने की बात कही है.