हजारीबागः जिला में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें महिला ने एसटी/एससी थाना में आवेदन देकर बताया है कि उसे डायन-बिसाही कह कर मारपीट की गई है. महिला का इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज पताल में चल रहा है.
हजारीबाग में डायन बताकर महिला से मारपीट, जख्मी हालत में चल रहा इलाज - woman beaten up as a witch
हजारीबाग में डायन-बिसाही बताकर एक महिला से मारपीट हुई है. जख्मी हालत में उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इसको लेकर महिला ने एसटी/एससी थाना में आवेदन दिया है.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग: झोपड़ी से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
हजारीबाग के लोहसिंघना थाना क्षेत्र में डायन-बिसाही बताकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट में महिला बुरी तरह घायल हो गई है. घायल महिला ने इस मामले में लिखित आवेदन एससी/एसटी थाना मुफ्फसिल को दिया है. आवेदन के अनुसार उनके घर के समीप लाल राणा, अमित राणा, आशीष राणा, चंपा देवी और सिया शर्मा ने महिला से मारपीट की है. घायल महिला ने बताया कि लाल राणा ने महिला को खिंचकर घर के अंदर ले गया और घर के सभी सदस्य ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी.
घटना सामने आने के बाद घायल महिला को उसके बेटे ने वहां से निकालकर बाहर लाया. फिर उसे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. यहां डॉक्टर ने बताया कि महिला के सिर, आंख, पेट और शरीर के कई हिस्से में चोटें आई हैं.