झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग में मानवता हुई शर्मसार, महिला को अर्द्धनग्न कर की मारपीट - झारखंड समाचार

हजारीबाग में एक ऐसा वाक्या देखने को मिला, जिससे हमारे सभ्य समाज पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं, जहां बेटी की शादी के लिए परिजनों से राय नहीं लेने पर उसे अर्द्धनग्न कर बुरे तरीके से मारा-पीटा गया.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 15, 2019, 9:19 AM IST

Updated : Jul 15, 2019, 2:02 PM IST

हजारीबाग: जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र में एक दिल झकझोरने वाला सामना आया है. जहां एक अधेड़ उम्र की महिला को उसके जेठ-जेठानी, देवर और भतीजे द्वारा अर्द्धनग्न कर पिटाई कर दी. पिटाई करने से पहले महिला के दोनों हाथों को रस्सी से पीछे बांध दिया गया था.

पीड़ित महिला ने थाना में आवेदन दिया है कि उसकी सौतेली बेटी की शादी रविवार को होने वाली थी. जिसे उसने पाल-पोसकर बड़ा किया था, पर उसकी शादी में उसने अपने देवर और जेठ के परिवारों से राय नहीं ली थी. इस बात से नाराज होकर उनलोगों ने महिला को अर्द्धनग्न कर उसके साथ मारपीट की.

ये भी पढ़ें-OBC संघर्ष मोर्चा ने सरकार को चैताया, कहा- मांगें पूरी नहीं होने पर विधानसभा चुनाव में करेंगे वोट बहिष्कार

महिला की पिटाई देखकर उसका 6 साल का इकलौता बेटा भागकर थाना पहुंचा और पुलिस को सारी जानकारी दी. थाना प्रभारी देवेंद्र प्रसाद सिंह की तत्परता से पुलिस मुरुमातु पहुंची और मामले में संज्ञान लेते हुए धारा 147, 148, 149, 448, 307, 354 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया. बता दें कि पीड़ित महिला के पति की मौत हो चुकी है, अब इस घटना ने यह सोचने पर विवश कर दिया है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में अभी भी महिलाएं प्रताड़ित हो रही हैं

Last Updated : Jul 15, 2019, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details