हजारीबागः जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी अपने पति की गिरफ्तारी के लिए थाने में गुहार लगाने पहुंची, जिसके साथ उसकी बेटी भी साथ में थी. यहीं नहीं उनका कहना है कि अगर पुलिस उसके पति को गिरफ्तार नहीं करती है, तो वो आत्मदाह करेंगी.
दरअसल, मामला बड़कागांव थाना क्षेत्र का है जहां एक शख्स ने अपनी पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर ली. जिसके बाद गुस्साई पत्नी और उसके बच्चे समेत उसके गांव की 12 से अधिक महिलाएं भी थाना परिसर पहुंची. जहां सबो ने हाथ में तख्ती लेकर शख्स और दूसरी पत्नी की गिरफ्तारी के लिए धरना पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करे, साथ ही कार्रवाई में विलंब होने पर आत्मदाह करने की भी चेतावनी दी है. मामले बढ़ता देख बड़कागांव पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए हेमराज महतो और उसकी दूसरी पत्नी को गिरफ्तार करने के लिए रांची रवाना हो गई है. पहचान करने को लेकर सुनीता और उसकी बेटी को भी साथ में ले लिया गया है.
क्या है मामला
रांची जिला अंतर्गत बुढ़मू थाना क्षेत्र के बरौदी ग्राम निवासी मणिनाथ महतो की बेटी सुनीता कुमारी की शादी बड़कागांव थाना क्षेत्र के महटिकरा निवासी घुजा महतो के पुत्र हेमराज महतो के साथ 2005 में हुई थी. कुछ ही महीनों के बाद दोनों में विवाद होने लगा. जिसका मुख्य कारण सुनीता देवी के अनुसार दहेज की मांग, मोटरसाइकिल और टीवी बताया गया. जिसकी पूर्ति नहीं होने के बाद विवाद बढ़ता गया और मामला कोर्ट तक जा पहुंचा.
इस बीच 2007 में सुनीता ने एक बेटी को जन्म दिया तब से आज तक अपनी बेटी के साथ ही अकेला जीवन व्यतीत कर रही है. इस बीच मामले को गंभीर होते देख पंचायत की गई और सुलहनामा के आधार पर जनवरी 2016 में साथ रहने का निर्णय लिया गया. इसके बावजूद महज 5 महीने के अंदर फिर विवाद बढ़ गयी और फिर सुनीता के साथ मारपीट होने लगा. इसको लेकर फिर थाने में मामला दर्ज किया गया. जिसके परिणाम स्वरूप आज भी अलग-अलग दोनों रहने को मजबूर हैं और सुनीता अपने अधिकार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है. वहीं हेमराज महतो ने बीते साल पुंदाग की रहने वाली पूनम कुमारी के साथ दूसरी शादी रचा ली.
ये भी पढ़ें-दिल्ली पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में हो सकते हैं शामिल
इसको लेकर सुनीता देवी ने फिर कोर्ट में परिवाद दायर किया जिसके बाद बड़कागांव थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में हो रहे विलंब को लेकर सुनीता अपनी बेटी और सहयोगियों के साथ धरनाी के लिए थाना पहुंच गई. इस संदर्भ में थाना प्रभारी स्वप्न कुमार महतो से पूछे जाने पर बताया कि कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है. जबकि हेमराज महतो कोर्ट से बेल पर है जिसको बिना आरोप गिरफ्तार नहीं किया जा सकता.
मौके पर पहुंची झारखंड मुक्ति मोर्चा हजारीबाग महिला जिला अध्यक्ष अनन्या मुखर्जी ने बताया कि किसी भी महिला को अपना हक और अधिकार मिलना चाहिए. पहली पत्नी होने के बावजूद दूसरी शादी करना गलत है. बावजूद पुलिस कार्रवाई में विलंब कर रही है. अगर जल्द कार्रवाई नहीं की जाती है तो मामले को वरीय अधिकारियों तक ले जाया जाएगा.