झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग: पति के सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर नहीं जाने से नाराज हुई पत्नी, कुंए में लगा दी छलांग - महिला ने लगाई कुएं में छलांग

सरैया चट्टी में एक महिला अपने पति के क्वारेंटाइन सेंटर नहीं जाने से नाराज हो गयी और कुएं में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की. घटना की जानकारी मिलते ही गांव वालों ने लोगों ने रस्सी के सहारे महिला को कुंए से निकाला और उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया.

Wife jumped into well
Wife jumped into well

By

Published : May 17, 2020, 3:38 PM IST

हजारीबाग: जिले के सुदूरवर्ती पदमा प्रखंड के सरैया चट्टी में एक महिला ने कुंआ में कूदकर जान देने की कोशिश की है. महिला का नाम काजल है. मिली जानकारी के दरअसल महिला का पति मनोज तमिलनाडु के मद्रास से रांची और रांची से हजारीबाग पहुंचा था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने इन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा था, लेकिन उसके पति ने क्वॉरेंटाइन सेंटर जाने से मना कर दिया. पति के मना करने के बाद दोनों के बीच काफी नोंकझोंक हुई. जिससे नाराज होकर पत्नी ने कुएं में छलांग लगा दी.


ये भी पढ़ें- झारखंड में शनिवार को मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज, रांची में 103 में से 81 मरीज हुए ठीक

घटना की जानकारी मिलते ही गांव वालों ने रस्सी के सहारे महिला को कुंए से निकाल लिया और उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया. इस घटना में महिला को मामूली चोट लगी है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के फैलने के बाद ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी काफी अधिक जागरूक हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details