झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

3 साल के प्यार के लिए कर दिया सात जन्मों के साथ का कत्ल, पुलिस ने ऐसे सुलझाई मर्डर मिस्ट्री - Hazaribag News

हजारीबाग में पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की है.

हजारीबाग में पति के मर्डर में पत्नी गिरफ्तार

By

Published : Jun 27, 2019, 9:12 PM IST

हजारीबाग: बीती 23 जून की रात विकास कुमार की हत्या कर दी गई. विकास का शव पुलिस ने 24 जून को जंगल से बरामद किया. मामले की तफ्तीश के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले. जिसके मुताबिक पुलिस ने पाया कि विकास कुमार की पत्नी कंचन देवी ने ही अपने प्रेमी शिवानंद कुमार के साथ मिलकर पति की हत्या की है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

कंचन देवी और शिवानंद कुमार के बीच पिछले 3 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच कंचन देवी का विवाह विकास से हो गया. हालांकि इस शादी से कंचन खुश नहीं थी और वो अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी. इसको लेकर कंचन ने 30 मई को अपने पति को मरवाने के लिए रूपरेखा बनाई. इसके बाद 23 जून को कंचन के प्रेमी शिवानंद कुमार ने विकास को शराब पीने के लिए बुलाया.

इस दौरान शिवानंद कुमार ने विकास पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई. हादसे के वक्त विकास और शिवानंद के बीच हाथापाई हुई, जिसमें शिवानंद चोटिल हुआ और उसका इलाज बड़कागांव में हुआ. जब कंचन को ऐसा एहसास हुआ की जांच की सुई शिवानंद और उसके ऊपर आ रही है, तो उसने अपने मोबाइल में लगे सीम तोड़ डाले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details