बड़कागांव, हजारीबाग: बड़कागांव प्रखंड के नापोखुर्द पंचायत स्थित डोकातांड गांव में 80 वर्षीय बुजुर्ग हेमलाल साव की मौत हो गयी. परिजन अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर ही रहे थे कि हेमलाल साव की 75 वर्षीय पत्नी, पति की मौत को सह नहीं कर पाई और उनकी भी मौत हो गई.
साथ जीने-मरने की खाई थी कसम, पति की मौत के बाद पत्नी की भी रूक गई सांस, एक चिता पर अंतिम संस्कार - झारखंड की ताजा खबरें
बड़कागांव प्रखंड के नापोखुर्द पंचायत स्थित डोकातांड गांव में 80 वर्षीय वृद्ध हेमलाल साव की मौत के तुरंत बाद पत्नी की भी हुई मौत. एक साथ हुआ अंतिम संस्कार.
दंपती की फाइल फोटो
ये भी पढ़ें-निर्भया मामले में फांसी पर पलामू की महिलाओं ने कहा- देर आया फैसला, लेकिन खुशी है
जिंदगी भर गम
बता दें कि पति-पत्नी दोनों का अंतिम संस्कार साथ-साथ एक ही चिता पर किया गया. इस घटना के बाद परिवारवाले काफी दुखी हैं. उनका कहना है कि एक साथ घर के दो बुजुर्ग जो मार्गदर्शन का काम करते थे वो चले गए इसका जिंदगी भर गम रहेगा.