हजारीबाग: देश की सतरंगी छटा इन दिनों बीएसएफ मेरु कैंप (BSF Meru Camp) में दिख रहा है. जहां 11 सीमांत राज्यों से वॉलीबॉल खिलाड़ी हजारीबाग पहुंचे हैं. तीन दिवसीय अंतर सीमांत वॉलीबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को शुभारंभ हुआ. बीएसएफ के महानिरीक्षक डीके शर्मा और हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सम्मिलित रूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
इसे भी पढे़ं: नेशनल टारगेट बॉल फेडरेशन कप पर झारखंड महिला टीम का कब्जा, गोल्ड मेडल जीतकर खिताब किया अपने नाम
हजारीबाग मेरु स्थित बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर पूरे देश भर में उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिए जाना जाता है. इस ट्रेनिंग सेंटर में कुछ ऐसी विधा भी है जो पूरे देश में और कहीं नहीं दी जाती है. कमांडो ट्रेनिंग और मोटार चलाने की ट्रेनिंग इस सेंटर में दी जाती है. बुधवार को इस ट्रेनिंग सेंटर में देश के सतरंगी छटा देखने को मिली. आपसी एकता का मिसाल बना बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर, जहां तीन दिवसीय सीमांत वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है. जिसमें कश्मीर, जम्मू पंजाब, राजस्थान, गुजरात, दक्षिण बंगाल, उत्तर बंगाल, गुवाहाटी, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा से बीएसएफ के जवान हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. मैच शुरू होने के पहले खिलाड़ियों का परिचय और इसके बाद देश भक्ति संगीत ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.