झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सड़क बिजली और पानी को लेकर विरोध, लोगों ने वोट बहिष्कार का बनाया मन - Chouparan block

विकास के नाम पर ठगी को लकेर लोगों ने वोट देने से इंकार कर रहे है. उनका कहना है सरकार और नेता केवल सिर्फ छलावा कर वोट लेते हैं. लेकिन आज तक यह गांव विकास से कोसों दूर है.

पानी को लेकर विरोध

By

Published : Apr 27, 2019, 1:50 PM IST

हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड के दुरा गड़ा के ग्रामीणों ने सड़क, बिजली और पानी को चुनावी मुद्दा बनाते हुए इस लोकसभा चुनाव में वोट नहीं देने का मन बनाया है. लोगों का कहना है कि सरकारी सुविधा के नाम पर गांव के लोगों के साथ सिर्फ छलावा हुआ है. यही वजह है कि वह इस बार वोट बहिष्कार करेंगे.

पानी को लेकर विरोध

चौपारण के दुरा गड़ा गांव को आजादी के 70 वर्षों के बाद भी विकास के किरणों इंतजार है. ग्रामीणों का आरोप है की इस गांव में बिजली, पानी और सड़क को लेकर कुछ काम नहीं हुआ है और वह अपने आप को ठगा महसूस करते हैं. गांव वालों ने बताया कि सरकारी योजना का लाभ भी उनतक नहीं पहुंच पाता है.

ग्रामीणों के अनुसार इस गांव में भारत सरकार की सबसे बड़ी योजना शौचालय भी ग्रामीणों को नसीब नहीं हो सका है. ग्रामीण का कहना है कि उन्होंने कई बार नेताओं और सरकारी बाबुओं तक अपनी आवाज पहुंचाई लेकिन फिर भी यह गांव विकास से कोसों दूर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details