हजारीबाग: जिले के ब्रहमोरिया क्षेत्र के ग्रामीणों ने अनाज वितरण में घपले के विरोध में चौपारण प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. दरअसल, पीडीएस दुकानदार अनाज कम देने के बाद भी उसे तौलने में भी घपला करता है. जिसमें दुकानदार बटखरे की जगह पत्थर का इस्तेमाल करता है, जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं.
ये भी पढे़ं-हजारीबाग: BSF में भर्ती के लिए दौड़ के दौरान एक युवक की मौत
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रखंड के अधिकारियों से की, जिसके बाद बीडीओ ने बताया कि मामले को दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा है कि इसकी जांच की जाएगी, साथ ही मामले पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया गया है.