हजारीबाग: लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. हजारीबाग में छठ की धूम देखने को मिल रही है. सात समंदर पार अमेरिका से भी वीणा सिंह छठ करने हजारीबाग पहुंची हैं.
महापर्व छठ आस्था का प्रतीक माना जाता है, जहां समाज का हर एक तबका हिस्सा लेता है. ऐसे में हजारीबाग में सात समुंदर पार अमेरिका से छठव्रती वीणा सिंह व्रत करने अपने परिवार के बीच पहुंची, जो पिछले 21 सालों से छठ करती आ रही हैं. हर साल छठ महापर्व के अवसर पर उन्हें अपने देश कि मिट्टी खींच लाती है. 4 दिनों तक वो आस्था के महापर्व में हिस्सा लेती हैं. वीणा सिंह अमेरिका से आकर सारे नियम पूरे करती हैं, जो सभी छठव्रती करती हैं. ऐसे में उनका कहना भी है कि पूजा के दौरान काफी उत्साह रहता है और साल भर इंतजार रहता है कि कब छठ आए और अपने देश जाकर वहां सूर्य भगवान को अर्घ्य दें.