झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

वेब सीरीज बिहार डायरीज के निर्देशक को नोटिस भेजेगा VBU प्रबंधन, जानिए क्यों? - संत कोलंबस कॉलेज में शूटिंग

हजारीबाग के संत कोलंबस कॉलेज (St. Columbus College) और इंदिरा गांधी स्कूल में बॉलीवुड वेब सीरीज बिहार डायरीज (Bihar Diaries) की शूटिंग चल रही थी. इसके लिए संत कोलंबस कॉलेज का नाम बदलकर जिला न्यायालय शेखपुरा किया गया था. अब इस मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने संज्ञान लिया है. प्रबंधन निर्देशक को नोटिस जारी करने जा रहा है.

ETV Bharat
कॉलेज का नाम बदला

By

Published : Oct 18, 2021, 9:47 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 10:10 PM IST

हजारीबाग: देश का प्रसिद्ध और ऐतिहासिक संत कोलंबस कॉलेज (St. Columbus College) का नाम बॉलीवुड वेब सीरीज बिहार डायरीज (Bihar Diaries) की शूटिंग के लिए जिला न्यायालय शेखपुरा कर दिया गया था. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने संज्ञान लिया है. प्रबंधन एतराज जताते हुए फिल्म निर्माता कंपनी को नोटिस जारी करने जा रहा है.

इसे भी पढे़ं: बदल गया संत कोलंबस कॉलेज और इंदिरा गांधी स्कूल का नाम! जानिए क्या है इसके पीछे की सच्चाई



ईटीवी भारत ने रविवार को प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित किया था कि संत कोलंबस कॉलेज में वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान कॉलेज के मुख्य नाम को बदलकर जिला न्यायालय शेखपुरा किया गया था. ऐसे में यह सवाल उठने लगा था कि किसी ऐतिहासिक धरोहर का नाम क्या इस प्रकार बदला जा सकता है? इस मामले को लेकर हजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय (वीबीयू) के कुलपति मुकुल नारायण देव ने ईटीवी भारत से कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी. यह सरासर गलत है. किसी भी ऐतिहासिक भवन के नाम के साथ छेड़छाड़ नहीं किया जा सकता है. इस कारण अब हमलोग फिल्म निर्माता कंपनी को नोटिस जारी कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

वेब सीरीज से सीन हटाने की मांग

विश्वविद्यालय के कुलपति मुकुल नारायण देव ने कहा कि सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधि का पत्र आया था. जिसमें हजारीबाग के कुछ इलाकों में शूटिंग की बात बताई गई थी और यह कहा गया था कि इससे हजारीबाग समेत कॉलेज का नाम प्रसिद्ध होगा. इसे देखते हुए हमलोगों ने शूटिंग करने की इजाजत दी थी. लेकिन नाम बदलने की इजाजत नहीं दी गई थी. उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता को इस बात से अवगत कराएंगे कि जहां भी कॉलेज का नाम है, उस सीन को फिल्म से हटाया जाए.


इसे भी पढे़ं:हाइटेक कैमरा नहीं बस एक सस्ते फोन से शूटिंग, इस गरीब भाई-बहनों के लाखों हैं दीवाने



झारखंड के 100 लोगों को वेब सीरीज में मिला काम

हजारीबाग में बॉलीवुड वेब सीरीज बिहार डायरीज की शूटिंग चल रही थी. इस दौरान संत कोलंबस कॉलेज को कोर्ट बनाया गया था. वहीं इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय को नवादा कारा बनाया गया था. मुंबई से आए 130 से अधिक लोगों की टीम शूटिंग करने पहुंची है. वहीं स्थानीय 100 लोगों को भी इस वेब सीरीज में काम दिया गया है. जिसमें कुछ लोग रांची के भी हैं. कुल 55 दिनों तक वेब सीरीज की शूटिंग होगी. हजारीबाग में 1 हफ्ते से शूटिंग चल रही है.

वेब सीरीज में कई दिग्गज कलाकार

मुंबई की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी फ्राइडे स्टोरी टेलर की पूरी यूनिट हजारीबाग में है. नीरज पांडे के निर्देशन में वेब सीरीज बन रही है. बिहार डायरीज की शूटिंग हजारीबाग झील स्थित इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय और संत कोलंबस कॉलेज परिसर में चल रहा था. फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन का झलक दिखेगा. वहीं अभिनेता करन टेरेन, बॉलीवुड अभिनेता अविनाश तिवारी समेत कई अन्य कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे.

Last Updated : Oct 18, 2021, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details