झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग में कोरोना वैक्सीन खत्म, पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन पर पड़ा असर - हजारीबाग न्यूज

हजारीबाग जिले को वैक्सीन कम मात्रा में मिली थी जो बुधवार को समाप्त भी हो गयी और गुरुवार को वैक्सीन आने का इंतजार है. ऐसे में सरकार को तुरंत संज्ञान लेते हुए अविलंब वैक्सीन उपलब्ध कराने की जरूरत है.

Vaccine finished in Hazaribag
वैक्सीनेशन ड्राइव

By

Published : Apr 7, 2021, 7:48 PM IST

Updated : Apr 7, 2021, 8:04 PM IST

हजारीबागः कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन एक कारगर हथियार माना जा रहा है. लेकिन झारखंड के कई जिलों में वैक्सीन की कमी देखी जा रही है. जिले में भी गुरुवार के लिए स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन आने का इंतजार रहेगा. कोरोना वैक्सीन नहीं रहने के कारण लोगों को अभी वैक्सीनेट नहीं किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कोरोना पॉजिटिव, सीएम ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

वैक्सीन का इंतजार

गुरुवार को वैक्सीन तभी मिलेगी जब उसकी आपूर्ती हो पाएगी. इस बात को लेकर सिविल सर्जन इंतजार कर रहे हैं कि कब उन्हें मैसेज आए की गाड़ी वैक्सीन लाने के लिए भेजा जा सके. सिविल सर्जन का यह भी कहना है कि पहले वैक्सीन काफी कम मात्रा में मिली थी. बुधवार और गुरुवार को दो दिनों का विशेष ड्राइव चलाना था, जिसमें 10 हजार लोगों को वैक्सीन देनी थी, लेकिन वैक्सीन कम होने के कारण 5 से 6000 वैक्सीन दी गई. एचएमसीएच, हेड क्वार्टर और एचसीएच में वैक्सीन आज पड़ रहा है लेकिन पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन पर असर पड़ा है.

इसके बावजूद अब तक वैक्सीनेशन को लेकर 1लाख 16 हजार 781 लोगों को हजारीबाग में वैक्सीन दी गयी है जबकि यहां की आबादी 18 लाख है. हेल्थ केयर सर्विस में लगे व्यक्तियों में 95% टारगेट हासिल किया गया है. राज्य भर में हजारीबाग तीसरे स्थान पर है. वहीं, field-level वर्कर में से 85% व्यक्ति को वैक्सीन दी गयी है, जबकि 45 साल से अधिक लोगों को 18% वैक्सीन दी गई है जिसमें राज्य अंतर्गत हजारीबाग 16 वें स्थान पर है.

Last Updated : Apr 7, 2021, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details