हजारीबाग:यास चक्रवात के चलते जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हजारीबाग में भी बीती रात से लगातार झमाझम बारिश हो रही है और तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में सभी व्यक्ति घर के अंदर हैं, लेकिन स्वास्थ्यकर्मी इस खराब मौसम में भी अपनी ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं. तूफान से कोरोना वैक्सीनेशन भी प्रभावित हुआ है.
ये भी पढ़ें-चाईबासा में भारी बारिश से कई नदियां उफान पर, कई पुलों में आई दरार
हजारीबाग में विष्णुपुरी वैक्सीन सेंटर पर सुबह से ही स्वास्थ्यकर्मी देखे गए लेकिन वैक्सीनेशन के लिए बेहद कम लोग आए. दोपहर 2 बजे तक महज 10 लोगों ने वैक्सीन लगवाई. वहीं, यह उम्मीद लगाई गई कि कुछ लोग और आएंगे. इसके बाद वैक्सीन की बाइल खोली जाएगी, ताकि उसकी बर्बादी ना हो.
महज 10 लोगों ने ली वैक्सीन
स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि वे अपनी सेवाएं हर विकट परिस्थिति में देने को तैयार हैं क्योंकि समाज बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहा है. दूसरी ओर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में जहां वैक्सीन सेंटर बनाया गया है वहां सन्नाटा पसरा रहा. वहां भी महज 10 लोगों ने आकर वैक्सीन ली. वहीं दूसरे सेंटर पर एक भी शख्स वैक्सीन लेने नहीं पहुंचा.
वहीं यास चक्रवात से कोविड जांच पर भी बुरा असर पड़ा है. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज परिसर में ही कोविड जांच कैंप लगाया गया जहां हर रोज सैकड़ों की संख्या में टेस्ट कराने के लिए लोग पहुंचते थे लेकिन खराब मौसम के कारण यहां भी बहुत कम लोग ही पहुंचे. दोपहर 2 बजे तक इनकी संख्या मात्र 15 थी. जांच करने वाले लैब टेक्नीशियन ने कहा कि वो लोग खराब मौसम में भी इस महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, जो भी व्यक्ति पहुंच रहे हैं उनकी जांच भी की जा रही है.