हजारीबाग: चौपारण जीटी रोड किनारे स्थित लोहार टोला के सामने पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया है. बताया जा रहा है कि शव बहुत दुर्गंध कर रहा था. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ मजदूर उस रास्ते से जा रहे थे तभी काफी दुर्गंध मजदूरों को महसूस हुआ. मजदूरों ने जब मौके पर पहुंचा तो पानी के उपर एक शव को तैरता पाया. जिसके बाद मजदूरों ने हो हल्ला किया. शोर सुनकर ग्रामीण शव देखने के लिए काफी संख्या में पहुंचे लेकिन किसी ने पहचान नहीं कर पाया. शव खाली खेत में जमा पानी के उपर पड़ा हुआ था. देखने से लग रहा था कि लगभग दस दिन से शव वहां फेंका गया है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.