झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग में अज्ञात शव बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस - हजारीबाग में अज्ञात शव बरामद

हजारीबाग के चौपारण जीटी रोड के पास एक अज्ञात शव बरामद किया गया है. अज्ञात शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. फिलहाल, पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है.

dead body found in hazaribag
शव

By

Published : Dec 9, 2020, 7:26 PM IST

हजारीबाग: चौपारण जीटी रोड किनारे स्थित लोहार टोला के सामने पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया है. बताया जा रहा है कि शव बहुत दुर्गंध कर रहा था. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ मजदूर उस रास्ते से जा रहे थे तभी काफी दुर्गंध मजदूरों को महसूस हुआ. मजदूरों ने जब मौके पर पहुंचा तो पानी के उपर एक शव को तैरता पाया. जिसके बाद मजदूरों ने हो हल्ला किया. शोर सुनकर ग्रामीण शव देखने के लिए काफी संख्या में पहुंचे लेकिन किसी ने पहचान नहीं कर पाया. शव खाली खेत में जमा पानी के उपर पड़ा हुआ था. देखने से लग रहा था कि लगभग दस दिन से शव वहां फेंका गया है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

ये भी पढ़े-राजकिशोर के बहाने रघुवर ने जेएमएम को घेरा, कहा-बिनोद बाबू के परिजनों को सम्मान न देना दुखद

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details