झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

छठ पूजा में फलों का अनोखा बाजारः लागत मूल्य पर फल बेचकर वापस किया जाता है पैसा - हजारीबाग में लगता है अनोखा बाजार

हजारीबाग में छठ पूजा में फलों का अनोखा बाजार लगता है. जिसमें समाज के लोगों से सहयोग लिया जाता है. साथ ही लागत मूल्य पर फल बेचकर पैसा वापस किया जाता है.

unique-market-of-fruits-during-chhath-puja-in-hazaribag
फलों का अनोखा बाजार

By

Published : Nov 9, 2021, 4:50 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 10:28 PM IST

हजारीबागः लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. सूर्य देवता को प्रसन्न करने के लिए चार दिनों का अनुष्ठान इस व्रत में किया जाता हैं. इसको लेकर फलों का बाजार में लोगों की काफी भीड़ उमड़ी है. हजारीबाग में फलों का एक अनोखा बाजार है.

इसे भी पढ़ें- chhath 2021: कश्मीर के सेब, चेन्नई के केले और नागपुर के संतरे से पटा फल बाजार, छठ की छटा से मंडी हुआ गुलजार

हजारीबाग में अनोखा बाजार (Unique Market in Hazaribag) लगता है, जहां लाखों रुपया का फल बेचा जाता है. लेकिन इस बेचने की प्रक्रिया और तरीका बेहद अलग है. समाज के लोगों से सहयोग राशि ली जाती है और फिर फल बेचकर उन्हें बेचकर पैसा वापस किया जाता है. खासियत यह है कि लागत मूल्य पर ही फल बाजार में मुहैया कराया जाता है. इस बाजार का एकमात्र उद्देश्य बाजार के फल मूल्यों को नियंत्रित करना है. त्योहार के समय फलों की कीमत आसमान छू जाती है तो दूसरी ओर इस बार महंगाई की मार भी लोगों को झेलना पड़ रहा है.

देखें पूरी खबर

ऐसे में यह बाजार आकर्षण का केंद्र बिंदु रहता है. इस बाजार में कोई व्यवसायी नहीं होता है बल्कि समाज के युवक संचालन करते हैं. जिसमें शिक्षक, अधिवक्ता, पत्रकार, समाजसेवी पूरे बाजार का संचालन करते हैं. बेहद श्रद्धा भावना के साथ बाजार का संचालन किया जाता है. बाजार लगाने के लिए 1 महीने सूर्य षष्ठी छठ पूजा वितरण समिति पैसा समाज के लोगों से एकत्रित करते हैं और फिर बेचकर उन्हें वापस किया जाता हैं. ऐसे में इस बाजार की चाहत यहां की जनता को भी होती है. इस बाजार में खासकर किसानों को विशेष रुप से जगह दिया जाता है जो अपना उत्पाद लाकर यहां बेचते हैं. इस बाजार में उनसे किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है. यहां तक कि रिफाइन घी भी लागत मूल्य पर ही उपलब्ध कराया जाता है.

यह बाजार पूरे जिले में सुर्खियों में रहता है. इस बार श्री सूर्य षष्ठी छठ पूजा फल वितरण समिति ने विभिन्न ब्लॉक में भी इसी तरह का बाजार लगाया है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब महिला पुरुष को भी सस्ते मूल्य में फल उपलब्ध हो सके.

Last Updated : Nov 9, 2021, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details