झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग: UNICEF ने वैक्सीन को लेकर दी ट्रेनिंग - UNICEF trained on vaccine in hazaribag

सदर अस्पताल में UNICEF की ओर से वैक्सीन को लेकर ट्रेनिंग दी गई. इस दौरान कर्मियों को वैक्सीन के रखरखाव को लेकर जानकारियां दी गई.

यूनिसेफ ने वैक्सीन को लेकर दी ट्रेनिंग

By

Published : Aug 8, 2019, 1:18 PM IST

हजारीबाग: जिले के सदर अस्पताल में UNICEF के तत्वाधान में टीकाकरण वैक्सीन को लेकर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस दौरान UNICEF के कई पदाधिकारी के साथ ही हजारीबाग और आसपास के स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी शामिल रहे.

इस दौरान डॉ प्रेम नाथ ने बताया कि हमारे जिले में हर एक स्वास्थ्य और उप-स्वास्थ्य केंद्र में भरपूर मात्रा में वैक्सीन है. उन वैक्सीन को समय पर बच्चों को और मरीजों को दिया जाए, यह प्रमुखता होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अब पहले वाली स्थिति नहीं है.

डॉक्टर ने बताया कि अब किसी स्वास्थ्य केंद्र को वैक्सीन उपलब्ध कराई जाती है, तो उसकी ऑनलाइन एंट्री भी कराई जाती है. इससे मुख्यालय उस पर नजर रख सकें और जैसे ही वैक्सीन खत्म हो तो आपूर्ति की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details