झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Road Accident: हजारीबाग में कुहासा बना हादसे की वजह, देर रात बस और ट्रक की भिड़ंत में दो की मौत

हजारीबाग में कुहासे की वजह से देर रात एक भीषण हादसा हुआ. जिसमें 2 लोगों की जान चली गई. हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. सभी घायलों का हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.

road accident in hazaribag
हजारीबाग में कुहासा बना हादसे की वजह

By

Published : Dec 16, 2021, 9:02 AM IST

हजारीबागः जिले के डेमोटांड़ में देर रात भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए हैं. घायलों की हालत काफी गंभीर है. सभी घायलों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंःजयनगर प्रखंड का पंचायत सेवक घूस लेते गिरफ्तार, मनरेगा से चबूतरा निर्माण की स्वीकृति देने के लिए ले रहा था रिश्वत

बताया जा रहा है कि हादसा देर रात 2 बजे के आस-पास हुआ है. डेमोटांड़ में यात्री बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई. इस भीषण दुर्घटना में चालक और एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बस टाटा से आरा जा रही थी. डेमोटांड़ पहुंचने पर मोरांगी के पास बस एक ट्रक से जा टकराई. हादसे के बाद तुरंत मुफस्सिल थाना पुलिस और एनएचएआई की इमरजेंसी टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस और एनएचएआई की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए सभी घायलों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया और शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा.


घटना के कारणों के बारे में बताया जा रहा है कि रात होने के कारण सभी यात्री नींद में थे. बाहर कुहासा था, जिस कारण बस चालक को ट्रक नहीं दिखा और भिड़ंत हो गई जिससे यह घटना हुई है. देर रात सदर विधायक मनीष जायसवाल के प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के परिजनों और डॉक्टर से सामंजस्य स्थापित कर इलाज में मदद की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details