हजारीबागः जिले के चौपारण रहने वाले 2 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बताया गया कि बाइक से दोनों एक साथ घर से धनबाद जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान निमियाघाट थाना क्षेत्र में पीछे से एक बस ने टक्कर मार दिया. जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, धनबाद जाने के दौरान बस ने मारी टक्कर - हजारीबाग में सड़क दुर्घटना में दो की मौत
हजारीबाग के चौपारण में पंचायत सिंघरावा के ग्राम हजारीधमना के रहने वाले 2 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बताया गया कि बाइक से दोनों एक साथ घर से धनबाद जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान निमियाघाट थाना क्षेत्र में पीछे से एक बस ने धक्का मारा दिया. जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
ये भी पढ़ें-कोडरमा में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 350
घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम का महौल हो गया. गिरिडीह से पोस्टमार्टम के बाद दोनों का शव घर लाया गया. एक साथ गांव में दो लोगों का शव देखकर ग्रामीण काफी दुखित हुए. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. शाम को दोनों का गांव के मुक्तिधाम में दाह संस्कार कर दिया गया. इस दुःख की घड़ी में पंसस सियाराम सिंह, समाजसेवी नौशाद खान, रामलखन राणा, मुखिया प्रतिनिधि बीरेंद्र रजक, संतोष सिंह, बीरेंद्र यादव, दीपक कुमार गुप्ता सहित कई लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.