हजारीबाग: जिले के चरही थाना अंतर्गत जरबा में गैस सिलेंडर फटने से दो शख्स गंभीर रूप से झुलस गए हैं. घटना के वक्त घर के बाकी सदस्य बाहर गए हुए थे.
सिलेंडर में लगी आग
बता दें कि हजारीबाग के चरही थाना अंतर्गत जरबा गांव में गैस सिलेंडर लीकेज के कारण दो व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए, जिनका इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. घायल का नाम उदित प्रजापति और उसकी मा लोकंती देवी है. उदित प्रजापति 50 वर्ष के हैं और लोकंती देवी 65 वर्ष की.