हजारीबाग: जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. हजारीबाग पुलिस ने गुप्त के आधार पर कार्रवाई कर 30 लाख रुपए का गांजा बरामद किया है. उन्हें सूचना मिली थी कि रांची के रास्ते हजारीबाग होते हुए भारी मात्रा में गांजा सप्लाई किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने दो 2 तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोणार्क पूल के पास गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने 265 किलो गांजा बरामद किया. जिसकी किमत करीब 30 लाख का बताया जा रहा है. वहीं, इसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 1 करोड़ बताई गई है. इस छापेमारी में पुलिसे ने दो लोग वाहन चालक और उप चालक को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.