हजारीबाग: पुलिस रितेश भोक्ता और अशोक गंझू को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. दोनों आरोपी पीएलएफआई के सक्रिय हार्डकोर नक्सली के रूप में जाने जाते हैं. रितेश भोक्ता केरेडारी थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि अशोक गंझू हजारीबाग के ही बड़कागांव थाना क्षेत्र का रहनेवाला है.
लेवी वसूलने के लिए सक्रिय किया था
पुलिस ने बताया कि दोनों नक्सलियों को पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप और अवधेश जायसवाल ने लेवी वसूलने के लिए बड़कागांव क्षेत्र में सक्रिय किया था. जो डरा धमकाकर पैसा वसूली करते थे. गुप्त सूचना के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी बड़कागांव थाना क्षेत्र से हुई है. दोनों अपराधियों से पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि त्रिवेणी सैनिक कंपनी के पदाधिकारियों से इन्होंने रंगदारी की मांग भी की थी.
ये भी पढ़ें-ऑटो में रह रहे कैंसर पीड़ित परिवार को मिला आश्रय, सीएम के ट्वीट पर घंटे भर में एक्शन
अपराध का ग्राफ घटेगा
जानकारी के अनुसार, दोनों अपराधियों पर किसी भी तरह का आपराधिक मामला नहीं है. ऐसे में माना जा रहा है कि उग्रवादियों को हाल के दिनों में संगठन में जोड़ कर घटना को अंजाम देने की फिराक में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप था. पुलिस का यह भी दावा है कि इनकी गिरफ्तार के बाद क्षेत्र में अपराध का ग्राफ घटेगा. हजारीबाग विष्णुगढ़ एसडीपीओ ओमप्रकाश ने यह जानकारी दी है.