झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

खाई में गिरा पिकअप वैनः चाचा-भतीजे की मौके पर मौत, 7 लोग जख्मी

हजारीबाग में चौपारण जीटी रोड एक सड़क हादसे में दो की मौत हो गई. जबकि इस दुर्घटना में सात लोग जख्मी हुए हैं. पिकअप वैन के खाई में गिरने से ये हादसा हुआ है.

two-killed-as-pickup-van-falls-into-ditch-in-hazaribag
पिकअप वैन

By

Published : Oct 11, 2021, 7:07 PM IST

हजारीबागः जिला में चौपारण जीटी रोड दनुवा घाटी स्थित हथिया बाबा मंदिर के पास अहले सुबह एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर रोड से नीचे खाई में जा गिरी. इस हादसे में वैन में सवार चाचा-भतीजा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, वहीं हादसे में सात लोग घायल हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- हादसाः पिकअप वैन पलटने से एक महिला की मौत, 17 मजदूर जख्मी

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में लाकर भर्ती कराया गया. हादसे में मारे गए लोगों की पहचान शैलेश तिवारी (25 वर्ष)‌ और टुनटुन तिवारी (35 वर्ष) ग्राम बसपुटिया (देवघर) निवासी के रूप में हुई है. वहीं घायलों में शामदेव यादव, शंकर यादव, रामदेव यादव, राजेश यादव, शंकर तिवारी, मुकेश कुमार, राजेश कुमार का नाम शामिल है. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छोड़ दिया गया है.

चाचा-भतीजा का शव

घायल शंकर तिवारी ने बताया कि सभी बकरा ‌व्यवसाय से जुड़े हैं. दुर्गा पूजा को लेकर बाजार में बकरा बेचने के लिए पिकअप वैन से सभी लोग देवघर से शेरघाटी बकरा खरीदने जा रहे थे. उन्होंने बताया कि सुबह चालक को हल्की नींद आ गई, जिसकी वजह से पिकअप वैन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो ने एसआइ रंजीत मरांडी सहित अन्य पुलिसकर्मी के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर सहायता में जुट गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. दनुआ घाटी को लोग मौत की घाटी के नाम से भी जाना जाता है. तीन साल पहले महारानी नाम की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, उस हादसे में भी लगभग एक दर्जन लोगों की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details