बरकट्ठा,हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के चलकुशा प्रखंड के चंदगुडों में दो हाथियों ने उत्पात मचा रखा है. खेत में लगे फसल को नष्ट कर रहे हैं. लोग दहशत में हैं.
हाथियों ने मचाया उत्पात
दो हाथी दो दिनों से बरकट्ठा और चलकुशा क्षेत्र में घुस आए हैं. दोनों हाथी खेत में लगे धान के फसल को नष्ट कर रहे हैं. ग्रामीण ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है. बरही रेंजर गोरख राम ने बताया कि हाथी आने की सूचना मिली है, वहां विभाग के कर्मी पहुंच गए हैं.