झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग पुलिस को सफलता, बड़कागांव गोलीकांड के दो आरोपी गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

पुलिस ने जिले में हुए दो मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पूर्व में भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के सदस्य के रूप में काम करते थे. इसके पहले भी इन अपराधियों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस इसे एक बड़ी कामयाबी मान रही है.

दो अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Aug 7, 2019, 8:21 PM IST

हजारीबाग :बड़कागांव थाना क्षेत्र के नापो खुर्द स्थित ओएनजीसी कैंप पर फायरिंग करने और उरीमारी स्थित हरदेव सिंह कंस्ट्रक्शन के इंजीनियर रोहित कुमार मिश्रा पर गोली मारकर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बड़कागांव पुलिस ने इन मामलों में दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते डीएसपी

गिरफ्तार अपराधी अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य बताये जा रहे हैं. इस गिरोह का साम्राज्य झारखंड के अलावा बिहार सहित अन्य राज्यों में भी है. गिरफ्तार अपराधी केदार ठाकुर को उरीमारी जरजरा चौक के पास गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया. अपराधी केदार ठाकुर इसके पहले भी तीन बार पतरातू थाना क्षेत्र के एक मामले और केरेडारी थाना के दो मामले में लगभग चार माह जेल में रह चुका है

इसे भी पढ़ें:-हजारीबाग: विचाराधीन कैदी ने की आत्महत्या, जेल प्रबंधन पर उठे सवाल


डीएसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि केदार ठाकुर और रोहित कुमार उर्फ छोटू उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इन दोनों को मोटरसाइकिल में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने और मोबाइल लूटने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इसके गिरोह में बिहार के 3, बालूमाथ का एक और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरिया गांव का एक अपराधी शामिल है. उन्होंने बताया कि केदार ठाकुर पर दर्जनभर से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details