हजारीबाग: जिले के पुनाई गांव में एक पिता का क्रूर चेहरा सामने आया है. जहां पिता ने अपने दो मासूम बच्चों को आग के हवाले कर दिया. जिसमें से एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया तो वहीं, एक मासूम अब भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.
घटना दारू थाना क्षेत्र की है, उसकी मां ने बताया कि सुबह उसके पिता कैलाश अग्रवाल ने दोनों बच्चों को बुलाया और कमरे में बंद कर मिट्टी का तेल छिड़ककर माचिस जला दी. जिससे दोनों बच्चे झुलस गए साथ में पिता कैलाश अग्रवाल भी झुलस गया. दोनों बच्चों को सदर अस्पताल हजारीबाग इलाज लाया गया जहां 3 वर्षीय प्रियांशु की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, 2 वर्षीय राजा जीवन और मौत से जूझ रहा है. इस दौरान उसके घर में भी मातम सा माहौल है और मां स्थिति बेहद खराब है.