झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हाइटेक कैमरा नहीं बस एक सस्ते फोन से शूटिंग, इस गरीब भाई-बहनों के लाखों हैं दीवाने - हजारीबाग का डांसिंग परिवार

आज का युग टेक्नोलॉजी का है. जिसके सहारे कई लोग मंजिल पाने की कोशिश कर रहे हैं. हजारीबाग में भी ऐसा ही एक परिवार है जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अपना करियर तलाश रहा है. इस परिवार में दो बहनें और एक भाई है जो सिर्फ के मामूली मोबाइल से वीडियो शूट करते हैं. आज इनके लाखों दीवाने हैं.

Trio of brothers and sisters at Hazaribagh
भाई बहनों की तीकड़ी

By

Published : Jun 29, 2021, 5:45 PM IST

Updated : Jun 29, 2021, 9:30 PM IST

हजारीबाग:भाई बहन का संबंध बेहद पवित्र माना जाता है. बहन अपने भाई की तरक्की और उसकी सुरक्षा के लिए उसकी कलाई पर राखी भी बांधती है. हजारीबाग में एक ऐसा परिवार है जिसमें बहन अपने भाई को सफल बनाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है. आलम यह है कि आज लाखों व्यक्ति इस भाई-बहन का बनाया गया वीडियो को देख रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर छाया धनबाद का छोरा, भाई-बहन के डांस के करोड़ों हैं कायल

अनिल, अंजलि और लक्ष्मी की हर तरफ हो रही तारीफ

हजारीबाग के नगवा गांव के अत्यंत गरीब मजदूर परिवार का बेटा और दो बेटी इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. अनिल, अंजलि और लक्ष्मी की तारीफ न केवल गांव के लोग बल्कि पूरे भारत में फैले इनके प्रशंसक भी कर रहे हैं. ये तीनों सोशल मीडिया पर अपना डांस वीडियो बना कर डालते हैं. उस वीडियो में गांव की पगडंडी, खेत-खलियान, नहर पोखर के दृष्य के बीच होता है इन भाई-बहनों का खूबसूरत डांस. ओल्ड इज गोल्ड झारखंड के नाम से यूट्यूब चैनल सुर्खियों बटोर रहा है. डांस की शूटिंग की कोरियोग्राफी भाई खुद करता है. पुराने गानों की थीम पर थिरकते इन भाई बहनों के लोग दीवाने हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी

मैथ्स का नहीं चला फार्मूला

अनिल और अंजलि के पिता का निधन काफी पहले हो चुका है. जबकि उसकी मां मजदूरी करती है उसी पैसे से घर चलता है. पढ़ने में अनिल अच्छा भी है वह मैथ्स के कई फार्मूले जुबान पर रखता है. अनिल कुमार को उनकी बहन ने यूट्यूब के जरिए पैसे कमाने की बात कही, जिसके बाद अनिल ने पढ़ाई लिखाई के वीडियो डाले. लेकिन वह हिट नहीं हुआ. ऐसे उसकी चचेरी बहन लक्ष्मी ने कहा कि लोगों को पुरानी फिल्मों के गाने काफी पसंद आते हैं. ऐसे में क्यों ना वे पुरानी फिल्मों के गानों पर डांस करें और उसे शूट कर उसका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करें. बहन का आइडिया क्लिक कर गया और शुरू हो गया पुरानी फिल्मी गानों पर डांस वीडियो बनाने के सिलसिला. अब आलम ये है कि इनके वीडियों को लाखों लाइक्स मिलते हैं.

ये भी पढ़ें:चाइना ऐप करो बहिष्कार...गाना गाकर पद्मश्री मुकुंद नायक ने लोगों को किया जागरूक

सिर्फ एक फोन से शूट करते हैं वीडियो

हालांकि, अनिल कहते हैं कि अब भी उनकी समस्याएं हैं. इनके पास ना ही एडिटिंग करने के लिए कंप्यूटर और ना ही कैमरा एक सस्ता मोबाइल है उसी के जरिए ये पूरा वीडियो शूट करते हैं. इनका कहना है कि ये आसपास के जंगल, नदी-नाला के बगल में शूट करते हैं और फिर उस वीडियो को अपलोड करते हैं. लेकिन क्योंकि गाना उनका नहीं होता इसलिए इन्हें पूरे पैसे नहीं मिलते हैं. अनिल का कहना है कि आने वाले दिनों में वे लोग गाना भी खुद से लिखेंगे और म्यूजिक भी बनाएंगे ताकि अधिक से अधिक पैसा कमाए और हमारा नाम भी हो.

माता-पिता भी खुश

बच्चों की इस कोशिश और मेहनत को देख कर अब इनके माता-पिता भी खुश हैं. इनके पिता की आंखों में इनके कामयाबी के सपने हैं. यही वजह है कि उन्होंने कभी इन्हें किसी काम के लिए रोकने की कोशिश नहीं की. अब भी ये चाहते हैं कि इनके बच्चे अच्छी पढ़ाई करें और अपने शौक के अनुसार अपना करियर बनाएं.

Last Updated : Jun 29, 2021, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details