हजारीबाग: पूरे देश ने कारगिल विजय दिवस मनाया. इस युद्ध में हमारे देश के कई जवान शहीद हो गए थे. ऐसे ही एक कारगिल शहीद का पूरा परिवार हजारीबाग में रहता है. वो भी शहीद स्थल पहुंचकर शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया और अपने पति के साथ-साथ उन कारगिल युद्ध में मारे गए तमाम शहीदों को याद किया.
देश की फौज पर गर्व
आरा निवासी शहीद लांस नायक विद्यानंद सिंह का परिवार आज एक तरफ अपने देश पर गर्व कर रहा है. वे अपने परिवार के बच्चों को भी फौज में भेजने के लिए लालायित हैं. शहीद कारगिल शहीद वीर विद्यानंद सिंह की पत्नी अंदर से भले ही आज तड़प रही हैं, लेकिन अपने देश की फौज पर गर्व कर रही हैं.