झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आदिवासी सरना समिति हजारीबाग इकाई के सचिव की सड़क हादसे में मौत, हिरासत में ट्रक चालक - आदिवासी सरना समिति हजारीबाग

आदिवासी समाज के वरिष्ठ नेता और सरना समिति हजारीबाग इकाई के सचिव विमल बिरूआ की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार विमल डेमोटांड़ से हजारीबाग आ रहे थे. इस दौरान पीछे से ट्रक के धक्के से उनकी मौत हो गई.

Tribal Sarna Committee Hazaribag unit secretary died in road accident
सड़क दुर्घटना में मौत

By

Published : Oct 16, 2020, 3:51 PM IST

हजारीबाग: आदिवासी सरना समिति हजारीबाग इकाई के सचिव विमल बिरूआ का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वो डेमोटांड़ से हजारीबाग की ओर आ रहे थे, तभी ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया और उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-मूर्तिकारों के चेहरे पर नहीं दिख रही दुर्गा पूजा की खुशी, सरकारी गाइडलाइन के आगे हैं मजबूर

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना के बाद पूरा आदिवासी समाज मर्माहत है. वहीं, समाज के कई लोग अस्पताल भी पहुंचे. मृतक हरनगंज का रहने वाला है. उनका एक 11 साल का बेटा भी है. फिलहाल पुलिस ने ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details