झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

व्यापारियों में कोरोना की दहशत, दोपहर 1 बजे तक दुकान बंद करने का लिया फैसला - हजारीबाग में दोपहर 1 बजे तक बंद हो जाएंगे दुकान

हजारीबाग में कोरोना वायरस को लेकर समाज का हर एक तबका अब भयभीत होता दिख रहा है. एसेंशियल सर्विस देने वाले व्यवसायियों ने ऐलान किया है कि लॉकडाउन तक सुबह के 8:00 से दोपहर के 1:00 बजे तक ही प्रतिष्ठान खोले जाएंगे. हालांकि प्रशासन ने दुकानदारों को सुबह 7 बजे से शाम के 7 बजे तक दुकान खोले रहने की इजाजत दी है.

traders decided to close the shop till one pm
व्यापारियों में कोरोना की दहशत

By

Published : Jul 19, 2020, 12:13 PM IST

हजारीबागः जिले के थोक विक्रेता व्यवसायियों ने आपस में बैठक कर यह निर्णय लिया है कि अब हजारीबाग में लॉकडाउन तक सुबह के 8:00 बजे से लेकर दोपहर के 1:00 बजे तक ही प्रतिष्ठान खोले जाएंगे. व्यापारियों ने इसे अमलीजामा भी पहनाना शुरू कर दिया है. 1 बजते ही प्रतिष्ठान के सटर व्यवसायी गिराने लगे हैं. उनका कहना है के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है क्योंकि हजारीबाग का गोला चौक थोक विक्रेता का सबसे बड़ा मंडी हजारीबाग जिले का है. जहां पूरे जिले भर से व्यवसायी सामान लेने के लिए पहुंचते हैं. गोला चौक के चारों ओर हर एक मोहल्ला में दो-तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में हम लोगों ने बैठक कर यह निर्णय लिया है.

देखें पूरी खबर

व्यवसायियों का यह भी कहना है कि उन्होंने यह भी फैसला लिया है कि जो भी व्यक्ति बिना मास्क के आएगा उसे सामान नहीं दिया जाएगा. व्यापारी यह भी कहते हैं कि उनका भी परिवार है और अगर हम लोग सचेत नहीं रहेंगे तो उनका परिवार संक्रमित हो सकता है. सबसे बड़ी बात यह है कि अगर वे संक्रमित हुए तो उनके पास पहुंचने वाल दुकानदार भी संक्रमित हो सकते हैं जिससे संक्रमण गांव में फैल सकता है. आलम यह है कि कुछ व्यापारियों का मानना है कि उन्हें 1 सप्ताह तक दुकान खोलना ही नहीं चाहिए ताकि प्रशासन अपना काम कर सके.

ये भी पढ़ें-पशु तस्कर बताकर पुलिसवालों की ही हो रही थी फोन टैपिंग, खुफिया विभाग के अफसर पर एफआइआर दर्ज

वहीं, दूसरी ओर व्यवसायियों का यह भी कहना है कि प्रतिष्ठान जल्द बंद करने पर उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान तो होगा लेकिन यह नुकसान सेहत के नुकसान से छोटा होगा. उन्होंने अपनी सेहत को देखते हुए यह फैसला लिया है. उनका कहना है कि अगर जान रहेगी तो ही वे आगे भी व्यवसाय कर सकते हैं. जहां एक ओर जिला प्रशासन ने सुबह के 7:00 से शाम के 7:00 बजे तक प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति व्यवसायियों को दी है. इसके बावजूद व्यवसायियों ने सतर्कता बरतते हुए सुबह के 8:00 से दोपहर के 1:00 बजे तक प्रतिष्ठान खोलने का फैसला लिया है. जरूरत है कि अब आम लोग भी विशेष एहतियात बरतें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details