हजारीबाग: जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने टीपीसी के नाम पर गिरोह चलाने वाले अपराधी सरगना को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम बलजीत उर्फ घनश्याम बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी गिद्दी थाना क्षेत्र से की. जो एक दर्जन से अधिक मामले में लेवी की मांग कर चुका था. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने कई अन्य क्षेत्र में भी अपराध का ग्राफ गिरने का दावा किया है.
ये भी पढ़ें-अनलॉक में ज्यादा सख्ती के आदेश, बिना मास्क पकड़े जाने पर अब FIR