हजारीबाग: स्वास्थ्य विभाग 30 जनवरी से लेकर 13 फरवरी 2021 तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाएगा. जिसका उद्देश्य आम लोगों को जागरूक करना है. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विधिवत इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा ने हिस्सा लिया.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के अलावा कई आला अधिकारी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिए. हजारीबाग में वर्तमान समय में 71 एक्टिव कुष्ठ रोगी हैं. कार्यक्रम के दौरान डॉक्टरों ने कहा कि कुष्ठ रोग अभिशाप नहीं है बल्कि इसका इलाज हो सकता है. जरूरत है जब इस बीमारी के बारे में जानकारी मिले तो सरकारी अस्पताल पहुंचकर इलाज कराने की.