हजारीबागः जिले के बरही स्थित चौपारण के दनुआ घाटी में तीन ट्रकों के बीच टक्कर हो गई. इस घाटी को मौत भी कही जाती है. रविवार को हुए हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हजारीबागः दनुआ घाटी में तीन ट्रक आपस से टकराए, 4 घायल - road accident in hazaribag
हजारीबाग के बरही स्थित चौपारण के दनुआ घाटी में तीन ट्रकों के बीच टक्कर हो गई. हादसे में 4 लोग घायल हो गए है. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पास के अस्पताल में इलाज कराया गया, जहां से डॉक्टर ने हजारीबाग के लिए रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें-पलामू में भी होगा कोरोना की टेस्ट, ICMR ने लैब के लिए दी स्वीकृति
जानकारी के अनुसार घाटी में दो गाड़ियां आपस में टकराई उसी दौरान पीछे से आ रही तीसरी गाड़ी भी टक्करा गई. जिससे घटना में एक ट्रक चालक और खलासी और पिता पुत्र भी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस पेट्रोलिंग दल के सदस्यों ने राजकीय अस्पताल चौपारण पहुंचाया. जहां घायलों का प्राथमिक इलाज कर हजारीबाग रेफर कर दिया गया. इस संबंध में चिकित्सक ने बताया कि घटना में मैनपुरी गणेशपुरा यूपी के रहने वाले जॉनी यादव 17 वर्ष को गंभीर चोटें आई हैं जबकि पिता प्रदीप यादव को मामूली चोटे लगी है.