झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग में तीन एसडीपीओ एक साथ हुआ ट्रांसफर, दी गयी विदाई - Hazaribag police news

हजारीबाग में पदस्थापित तीन एसडीपीओ के स्थानांतरण पर स्थानीय डीवीसी सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सदर एसडीपीओ कमल किशोर, बड़कागांव एसडीपीओ भूपेंद्र कुमार रावत और बरही एसडीपीओ मनीष रंजन शामिल हैं. विदाई समारोह में हजारीबाग पुलिस महकमा काफी भावुक नजर आया.

Three SDPOs transferred together from Hazaribag
विदाई समारोह

By

Published : Feb 25, 2021, 9:46 AM IST

हजारीबाग:जिले में पदस्थापित तीन एसडीपीओ के स्थानांतरण पर स्थानीय डीवीसी सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें हजारीबाग पुलिस कप्तान कार्तिक एस समेत कई पुलिस पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. जिले में तीन एसडीपीओ का एक साथ स्थानांतरण कर दिया गया है. जिसमें सदर एसडीपीओ कमल किशोर, बड़कागांव एसडीपीओ भूपेंद्र कुमार रावत और बरही एसडीपीओ मनीष रंजन शामिल हैं.

देखें पूरी खबर

हजारीबाग के डीवीसी सभागार में इन्हें विदाई दी गयी. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों ने इनके कामों का उल्लेख किया और कहा कि ये पुलिस पदाधिकारी हजारीबाग पुलिस के रीढ़ थे, जिनके भरोसे पूरे जिले की पुलिसिंग चलती थी. इस दौरान हजारीबाग एसपी कार्तिक एस भी भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि इतनी अच्छी टीम उन्हें मिली थी जिसके कारण यहां टीम भावना के साथ काम किया जा रहा था. खासकर सदर एसडीपीओ कमल किशोर सिर्फ हजारीबाग पुलिस नहीं बल्कि झारखंड पुलिस मुख्यालय के भी जाने-माने चेहरे हैं. जिनकी राय पूरे राज्य भर की पुलिस लेती है. ऐसे में उनका जाना हजारीबाग पुलिस को हमेशा खलेगा.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कई विधायक दिखे नाराज, प्रदेश अध्यक्ष ने समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

वहीं, आने वाले रामनवमी पर्व में इन तीनों पुलिस पदाधिकारियों से अन्य पुलिसकर्मियों ने कहा कि वे अवश्य उस दौरान हजारीबाग में सेवा दें. ताकि हम लोगों को अच्छा मार्गदर्शन मिल सके. इस दौरान सभी पुलिसकर्मी जिनका स्थानांतरण हुआ है उन्होंने कहा कि ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक पुलिस को सेवा देने की जरूरत है. ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिसमें वर्दी कलंकित हो. खासकर 2018 बैच के नए पुलिस कर्मियों को उन्होंने इस दौरान टिप्स भी दिया कि हरदम संयम बरतें और सावधानीपूर्वक केस का अनुसंधान करें ताकि आपकी छवि क्षेत्र में हमेशा बनी रहे.

पूरे राज्य भर में कई पुलिस उपाधीक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. इसका नोटिफिकेशन 23 फरवरी को गृह और कारा आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से निकाला गया. उसी क्रम में तीनों पुलिस उपाधीक्षकों का स्थानांतरण हुआ है. हजारीबाग मुख्यालय के डीएसपी राजीव कुमार को बनाया गया है, जो पूर्व में झारखंड जगुआर में एसटीएफ थे. वहीं, हजारीबाग सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति को रांची यातायात से स्थानांतरित करते हुए एसडीपीओ सदर बनाया गया है. बड़कागांव क्षेत्र के नए एसडीपीओ मोहम्मद निहाल उद्दीन और बरही के नजीर अख्तर को एसडीपीओ बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details